न्यूज Now ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी 31 अगस्त और 1 सितंबर को भगवान श्री कृष्ण छठी महोत्सव, गुरु पूर्णिमा महोत्सव, श्री कृष्ण जन्मलीला, नंद उत्सव लीला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम लखनऊ के चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में होगा. इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है.
इस उत्सव के अंतर्गत मां तुलसी पीठाधीश्वर श्री श्री तुलसी जी महाराज के द्वारा दो दिन का प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
यह जानकारी देते हुए मां तुलसी पीठाधीश्वर श्री श्री स्वामी तुलसी जी महाराज ने बताया कि इस उत्सव में शामिल होने के लिए देश की कई बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें स्मिता ठाकरे, शेखर सुमन, अनूप जलोटा, सुनील जोगी के नाम प्रमुख हैं.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी चर्चा की गई है और उनसे इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है.