न्यूज Now ब्यूरो
कानपुर. पिछले कई दिनों से दीपावली की सही तिथि को लेकर जो असमंजस की स्थिति बन गई थी अब वो स्पष्ट हो गई है. देश के जानेमाने ज्योतिषी पंडित केए दुबे पदमेश के अनुसार दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पंचांगों की भिन्नता और ज्योतिषियों के भिन्न मत की वजह से जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाए या फिर 1 नवंबर को.
पंडित केए दुबे पदमेश ने कहा कि शास्त्र के अनुसार प्रदोष व्यापिनी यानि अमावस्या के दिन जब प्रदोष काल पड़े तो उस काल खंड में दीपावली का पर्व मनाएं. उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को अमावस्या है और शाम 6.11 से शाम 8.18 मिनट तक का जो कालखंड है वो अमावस्या में प्रदोष काल है और वही दीपावली पर्व का पहला मुहूर्त होगा.