मथुरा। सामाजिक संस्था आदर्श युवा समिति द्वारा मातृ शक्ति के मध्य मनाया गया, घर घर तिंरगा उत्सव। डूडा के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के जीवन में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता लाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यशाला भी विरला मंदिर के राधा पुरम पर आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि समाजसेवी धनेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी जनों को आजादी का महत्व और जीवन में समय के सदुपयोग पर चर्चा की।
मुख्य वक्ता डाक्टर धनंजय तिवारी ने
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आत्म संकल्पित होकर हिम्मत से कुछ नवाचार करने की प्रेरणा दी।
मुख्य प्रशिक्षिका सुमन गोस्वामी ने व्यवसाय के मूल तत्व और लघु और सूक्ष्म उधोगों के विषय में प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम संयोजिका राधा शर्मा ने महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी
विशेष अतिथि बत्तन देवी,
ने राष्ट्र ध्वज के विषय मे विस्तार से बताया। समाजसेविका ब्रजलता सरकार ने अमर शहीदों के योगदान और आजादी के महत्व के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर कई प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, महिलाओं और बच्चों ने नाटक,नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी।
सभी को घर घर तिरंगा, दिल में तिरंगा अभियान के महत्व को विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव डाक्टर दीपक गोस्वामी द्वारा किया गया। राधेश्याम कालोनी से तिरंगा स्वाभिमान रैली प्रारंभ हो कर सभी आसपास कॉलोनी में घूमते हुए राधा पुरम कॉलोनी पर समापन हुई। धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र अग्रवाल ने किया।