न्यूज़ Now ब्यूरो
नई दिल्ली. बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह निवर्तमान अध्यक्ष रेखा शर्मा का स्थान लेंगी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि वह आयोग की नवीं अध्यक्ष होंगी.
रहाटकर ने विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. 2016 से 2021 तक उन्होंने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सक्षमा (एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए सहायता), प्रज्वला (स्वयं सहायता समूहों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ना), और सुहिता (महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा) जैसे कार्यक्रमों के लिए काम किया. उन्होंने डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम शुरू किए और महिलाओं के मुद्दों को समर्पित ‘साद’ नामक एक पब्लिकेशन शुरू किया. वह 2007 से 2010 तक छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) की मेयर भी रह चुकी हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 3 के अनुसार रहाटकर तीन साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, इस पद पर रहेंगी.