ज्योतिषाचार्य-एस.एस.नागपाल
लखनऊ। इस वर्ष 13 मई से जेठ माह प्रारम्भ हो रहा है और जेठ माह का समापन 11 जून को होगा। इस बार जेठ का पहला बड़ा मंगल 13 मई को पड़ेगा। ज्येष्ठ माह के सभी मंगल को लखनऊ में बड़े मंगल / बड़का मंगल के रूप में मनाते है। इस बार जेठ माह में 5 बड़े मंगल पड़ेंगे जो 13 मई , 20 मई, 27 मई, 03 जून और 10 जून को पड़ेंगे।
13 मई मंगलवार को विशाखा नक्षत्र स्वामी गुरु प्रात: 9:09 तक उपरान्त अनुराधा नक्षत्र स्वामी शनि होंगे , चन्द्रमा मंगल की वृश्चिक राशि में होंगे उस पर वृषभ राशि से गुरु दृष्टि से गजकेसरी योग बनेगा, सूर्य अपनी उच्च मेष राशि में रहेंगे, शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में होंगे यह संयोग विशेष फल दायी है।
हनुमान जी कलयुग में सर्वाधिक पूजे जाने वाले देवता हैं। हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं। इनकी पूजा तत्काल फल देने वाली है, इन्हें संकटमोचन, ग्राम देवता के रूप में भी पूजा जाता है। हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि का वरदान प्राप्त है ये शक्ति, तेज और साहस के प्रतीक हैं। हनुमान भक्त व्रत रख कर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पूजन कर भजन- कीर्तन करते हैं और रामचरित मानस के सुन्दर काण्ड का पाठ करना बहुत लाभ दायक होता है।
लाल वस्त्र , लाल चन्दन, लाल फूल, सिन्दूर चमेली के तेल का लेप, तुलसी पत्र, बेसन के लडडू और बूंदी से ये शीघ्र प्रसन्न होते हैं । ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा आराधना से मंगल ग्रह सम्बंधी दोष दूर होते हैं ,स्वास्थ्य लाभ, प्रापर्टी लाभ, कर्ज मुक्ति होती है। शत्रु बाधा दूर होती है। मुकदमो में विजय मिलती है, भाईयों मित्रों का सहयोग मिलता है और शनि ग्रह की पीड़ा से मुक्ति होती है।